मॉरीशस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र दल

मॉरीशस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल
सम्मेलन में प्रतिभाग करेगा सी.एम.एस. छात्र दल
Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.
लखनऊ, संवाददाता, 9 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस का 11 सदस्यीय दल मॉरीशस(Mauritius) में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल(International Convention On Students Quality Circle) (आई.सी.एस.क्यू.सी.)’ (I.C.S.Q.C.) में प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (World Council of Total Quality and Excellence in Education)(डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.)(W.C.T.Q.E.E.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा(Hari Om Sharma) ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.सी.एस.क्यू.सी.सी. में प्रतिभाग करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अर्श द्विवेदी(Arsh Dwivedi), धैर्य गुप्ता(Dhairya Gupta), श्रंृजनी वर्मा(Shrinjini Verma), अभिमन्यु प्रताप सिंह भदौरिया(Abhimanyu Pratap Singh Bhadauria), अक्षरा श्रीवास्तव(Akshara Srivtastava), कार्तिकेय सरोज(kartikey Saroj) निहारिका श्रीवास्तव(Niharika Srivastava), सानवी तिवारी(Saanvi Tiwari) एवं अर्यांश श्रीवास्तव(Aryansh Sirivastava) शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव(Mr Vaibhav Srivtastava) एवं सुश्री शिखा सरीन(Ms Shikha Sareen) करेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस.(City Montessori School) छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक औसमाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा।