क्रीडा व मनोरंजनदेश विदेशप्रेरक

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’(International Children’s Camp) में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र दल इंग्लैण्ड (England) रवाना

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’(International Children’s Camp) में प्रतिभाग हेतु
सी.एम.एस. छात्र दल इंग्लैण्ड (England) रवाना

Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.

लखनऊ, संवाददाता 21 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School Gomti Nagar), गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल (A Five Member Delegation) एक माह के ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग हेतु आज इंग्लैण्ड (England) रवाना हो गया। इंग्लैण्ड रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु इंग्लैण्ड रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में तवीशा सिंह (Tavisha Singh), अधिराज अवस्थी (Adhiraj Awasthi), नल्लाजारला मंजूश्री (NallaJarla Manjushree), एवं अथर्व सिंघल (Atharva Singhal) शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीनू शर्मा (led By Mrs Meenu Sharma, Teacher ) कर रही हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा (This Information was given by the Chief Public Relation Officer Mr Hari Om Sharma) ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में 22 जुलाई से 18 अगस्त तक लंदन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के छात्र दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं, जो कि वयस्क प्रतिभागियों एवं बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे, साथ ही शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी छात्र इंग्लैण्ड में अपने प्रवास के दौरान विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे उनमें अन्य देशों के छात्रों के साथ साँस्कृतिक, अर्न्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो। सी.आई.एस.वी. कैम्प के प्रवास के दौरान प्रतिभागी छात्र विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता को और बेहतर तरीके से समझ पाते हैं एवं उनमें एकता व मैत्री भावना का संचार होता है। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी छात्रों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।।

Share

Chief Editor

भाग्यवंत लक्ष्मणराव नायकुडे Chief Editor Bhagywant Laxmanrao Naykude. Akluj, Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra state, India. Mo. 98 60 95 97 64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करु नये.