ताज्या घडामोडी

‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ सी.एम.एस. में 14 जुलाई से

‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ सी.एम.एस. में 14 जुलाई से

Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.

लखनऊ, संवाददाता : 6 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन: फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ‘विभिन्न धर्मो के बीच समन्वय’ स्थापित कर विश्व एकता के महान लक्ष्य के प्रति पूरे विश्व समाज को जागरूक करना है।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियाँ, विद्वान, विचारक, दार्शनिक, धर्मावलम्बी व न्यायविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें राम माधव, सदस्य, नेशनल एक्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडीटोरियल डायरेक्टर, द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी, न्यायमूर्ति जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, पद्मश्री जनक पाल्टा मैक्ग्लिन, डायरेक्टर, जिम्मी मैक्ग्लिन सेंटर फॉर सस्टेनबल डेवलपमेन्ट, सुश्री रूबिका लियाकत, वाइस प्रेसीडेन्ट, भारत 24 न्यूज चैनल, राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, सुश्री ललिथा कुमारमंगलम, वरिष्ठ बीजेपी नेता, डा. ओमेर एनस, डायरेक्टर, सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ प्लूरल सोसाइटीज, डा. मधु खन्ना, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, डा. नोबेल अब्देल फतेह, डायरेक्टर, सेंटर फॉर सोशल एण्ड हिस्टोरिकल स्टडीज, इजिप्ट, रब्बी ईजेकील इसाक मालेकर, हेड, जेविस कम्युनिटी, भारत, डा. डेविड रिस्ले, फाउण्डर, जस्टिस वाइस एण्ड गॉड यूनाइट्स, आदि प्रमुख हैं।
इसके अलावा, विभिन्न धर्मों के धर्मावलम्बी भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे, जिनमें राजेन्द्र बग्गा (सिख धर्म), भदंत ग्यानलोक (बौद्ध धर्म), शैलेन्द्र जैन (जैन धर्म), डा. फादर एन लोबो (ईसाई धर्म), स्वामी मुक्तिनाथनंद जी (हिन्दू धर्म), मौलाना खालिद रशीद (इस्लाम धर्म), मौलाना कल्बे जवाद नकवी (इस्लाम धर्म), मौलाना यासूब अब्बास (इस्लाम धर्म) एवं महंत दिव्यागिरी (हिन्दू धर्म) आदि प्रमुख हैं।
सम्मेलन का रंगारंग उद्घाटन 14 जुलाई को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा जबकि विद्वजनों की परिचर्चा का दौर 15 एवं 16 जुलाई को होगा। इसके अलावा, छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन, स्टोरी राइटिंग एवं वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसके माध्यम से ‘धार्मिक समन्वय’ का संदेश सारे विश्व परिदृश्य पर गुंजायमान होगा।

Share

Chief Editor

भाग्यवंत लक्ष्मणराव नायकुडे Chief Editor Bhagywant Laxmanrao Naykude. Akluj, Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra state, India. Mo. 98 60 95 97 64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button