ताज्या घडामोडी

जयपुर मे राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

  1. जयपुर मे राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

अकलूज वैभव न्यूज नेटवर्क
संकलन : भाग्यवंत ल.नायकुडे, अकलूज.
( जयपूर येथून)
दिनांक 16/06/2025 :
दिनांक 15.06.2025 रविवार को जयपुर मे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह महासंघ के संस्थापक एवं दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ब्रहाप्रकाश की जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर वेलफेयर सोसाईटी परिसर, झालाना, जयपुर में आयोजित किया गया।
महासंघ के नॉर्थ जोन चैयरमेन एवं प्रदेशाध्यक्ष राजपाल मीना ने बताया कि सम्मेलन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय कार्यकारिणी, जोन चैयरमेन, विभिन्न राज्यो से आए डेलिगेट्स ने सामाजिक मूद्दा पर अपने-अपने विचार रखे। श्री मीणा ने आबादी के अनुपात में एसटी, एससी, ओबीसी एवं टीएसपी के आरक्षण बढाने की मांग की एवं राजस्थान मे प्रत्येक विभाग मे नियमानुसार रोस्टर संधारण के अनुसार पदोन्नती की वरियाता सूची जारी करने एवं पदौन्नतियो मे भेदभाव दूर करने एवं बैकलॉग सीटो व नई भर्ती की सीटो की गणना के लिए यूपीएससी पेटर्न की मांग राज्य सरकार से की। साथ ही पदोन्नति के लिए एस सी, एस टी का लाईजिंग विभाग वार नियुक्त किया जावे | साथ सरकार से मांग हैं कि भारतीय न्यायिक आयोग का गठन किया जाए जिससे आरक्षित वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल सके
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश को चलाने वाले लोग अच्छे हैं तो संविधान अच्छा है। यादि देश को चलाने वाकई लोग गलत है तो संविधान आलोचना होगी। आज देश बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ने ,संविधान जलाने की घटनाएं देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने हक अधिकारो को हासिल करने के लिए सामाजिक एकता आवश्यक है। सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा। जनप्रतिनिधियों को साथ देना होगा
महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती एस गीता ने समरोह की अध्यक्षाता करते हुए | कहा की महिला अधिकारों एवं ग्रामीण महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया | इसके लिए महासंघ भारत सरकार के सहयोग से भविष्य में कई कार्यक्रम चलाने की निति पर काम कर रहा है राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती एस गीता ने निजी क्षेत्र में अतिशीघ्र आरक्षण लागु करने की मांग की | भारत एवं राज्य सरकारों को डॉ अम्बेडकर, महात्मा ज्योतिबा फूले एवं बिरसा मुंडा के नामो से शिक्षा के लिए नये शिक्षण संस्थान खोलने की मांग की | एवं लेटरल एंट्री की नियुक्तिया अतिशीघ्र बंद की जाये साथ ही तीन रिक्रूटमेंट भर्ती के बाद भी रिक्त रहे एस टी, एस सी, ओबीसी के पदों को सामान्य से भरने के नियम को रद्द किया जाये एवं तीन रिक्रूटमेंट की लिमिट को रद्द किया जाए | साथ ही जातिगत जनगणना में आदिवासियों की पुराणी मांग धर्म कोलम में आदिवासी कोलम का आप्शन दिया जाए |
महासंघ के नॉर्थ जॉ. सचिव डॉ. राजेन्द्र बंसल ने आरक्षित वर्ग के हितो व अधिकारो के संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही सरकारी ठेका प्रणाली में एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए
महासंघ प्रवक्ता सूख लाल टाटू ने बताया संगठन को विस्तार देने के लिए मुख्य प्रदेश कार्यकारिणी एवं महिला प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियो को राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया व विभिन्न राज्यो से आए हुए अतिथियो का आदिवासी गमछा एवं मूमेन्टो देकर स्वागत किया गया
महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव भागचन्द मीना ने संबोधन मे जल, जंगल, जमीन के अधिकारो की रक्षा करने एवं आधिवासीयो की गरीबी भुखमरी अशिक्षा भूमि पारम्परिक निवास से बेदखली जंगल का विनाश के कारण पलायन करने आदि प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया | बड़े पैमाने पर हो रहे खनन के कारण जंगलो की अनदेखी को मुद्दा बनाया |
महाराष्ट्र से आए महासंघ के वेस्टर्न जोन चेयरमेन विटठ्ल पवांर राजे ने कहा कि महाराष्ट्र मे किसान आत्महत्या को मजबूर है, किसाननिधि, किसानो की सलाह से बननी चाहिए, महाराष्ट्र मे किसानो के बकाया बिजली 52 हजार करोड राशि 2000 किसानो का बिल राष्ट्रीय पिछडा वर्ग अनूसूचित जाति एवं जनजाति महासंघ द्वारा माफ करया गया । राजस्थान मे भी ऐसा होना चाहिए। साथ ही राजस्थान में बन रहे नकली खाद के फेक्ट्री मालिको पर केस दर्ज करके की मांग की | साथ ही किसानो को एमएसपी अतिशिघ्र दी जाए
महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरनाम सिंह यादव ने सम्बोधन में कहा की महासंघ के माध्यम से कम्पनियों के सी एस आर फंड को सामाजिक कार्य बालिका शिक्षा, महिला रोजगार, स्वयं सहायता समूह जैसे कार्यो पर खर्च कर सकते है | जिसके लिए महासंघ आगामी कुछ महीनो में आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा |
महासंघ के केन्द्रीय पदाधिकारी आशीष करखनिस ने सम्बोधन में कहा की देश की न्यायिक सेवा में आरक्षण की मांग की एवं राज्यों के एस टी, एस सी, ओबीसी आयोगों को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की |
महासंघ यूवा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह बीरथ ने सरकार से युवाओ को रोजगार के लिए बेरोजगारी भत्ता एवं निशुल्क कोचिंग व्यवस्था की मांग की । मंच पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्यवंत ल. नायकुडे विराजमान थे ।
सम्मेलन को रामावतार शेरावत, विजय सत्तावन, डॉ मुनेश ब्याडवाल, पुष्पेन्द्र जाटव, हरीमोहन खिलचीपुर, मैनेजर सिंह बेंसला, विक्रम आदिवासी, बनवारी सांथा, आदी मान्यवरोंने भी  संबोधित किया । समारोह सूत्रसंचालन वरिष्ठ प्रवक्ता टाटू ने किया।

 

Share

Chief Editor

भाग्यवंत लक्ष्मणराव नायकुडे Chief Editor Bhagywant Laxmanrao Naykude. Akluj, Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra state, India. Mo. 98 60 95 97 64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button