“ईवीएम मशीन में छेड़खानी असंभव है।” – इंदिरा गांधी

“ईवीएम मशीन में छेड़खानी असंभव है।” – इंदिरा गांधी
अकलूज वैभव न्यूज नेटवर्क
संकलन : आकाश भाग्यवंत नायकुडे
मुंबई दिनांक 5 डिसेंबर 2024 :
इंदिरा गांधी ने ही भारत में ईवीएम मशीन लॉन्च किया था और संसद में कहा था इस मशीन में छेड़खानी असंभव है।
इंदिरा गांधी ने ही जन प्रतिनिधित्व एक्ट 1983 संसद में पास कराया जिसके द्वारा EVM से चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया।
तब संसद में इंदिरा गांधी ने गर्व से कहा था कि इससे पर्यावरण बचेगा क्योंकि कई लाख पेड़ काटने से बचेंगे और भारत साइंस और टेक्नोलॉजी में अग्रसर है जिसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का आविष्कार किया और उसका इस्तेमाल करने का फैसला किया ।
उस वक्त कांग्रेस के सभी सदस्यों ने 15 मिनट से ज्यादा देर तक मेज थपथपाकर कर इंदिरा गांधी के इस बयान का स्वागत किया था।
1980: ईवीएम मशीन का डेमोंसट्रेशन देखती इंदिरा गांधी