राजकीय
लखनऊ में राष्ट्र उदय पार्टी का सामाजिक न्याय समारोह सफलतापूर्वक संपन्न
लखनऊ में राष्ट्र उदय पार्टी का सामाजिक न्याय समारोह सफलतापूर्वक संपन्न
Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.
- लखनऊ संवाददाता दिनांक 23/6/2023 :
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। राष्ट्र उदय पार्टी का सामाजिक न्याय रथ-यात्रा के सहयोगियों का भव्य स्वागत समारोह 21 जून 2023 को काॅमन हाल, दारूलशफा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इस अवसर पर वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने पर गहन चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथी बाबू राम पाल, के.के. पाल ने विभिन्न जिलों से पधारे पदाधिकारियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार पंडा, सरवन कुमार कोरी, विशिष्ट अतिथि पार्टी के दधीचि, डा. एस टी पाल जी ने मंच का कार्य सम्भाला और युवा ह्रदय सम्राट प्रदेश अध्यक्ष एड. सुनील चन्द्र पाल ने अध्यक्षता की।
जिला उपाध्यक्ष अंकित पाल, अमित पाल अपने साथियों सहित पहुंचे, भदोही जिलाध्यक्ष कृष्ण देव पाल, लोकसभा प्रभारी संत नारायण तिवारी, राजीव कुमार पाल अपने साथियों सहित, बांदा से सुरेश पाल प्रधान, नीरज पाटेकर, लोकसभा प्रभारी गुलाम सिंह वर्मा, चन्द्र पाल टीम सहित, हमीरपुर जिलाध्यक्ष ब्रृजेश पाल टीम सहित, वाराणसी जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र पाल, सर्वजीत उर्फ पप्पू पाल, ब्रह्म पाल टीम सहित, जौनपुर जिला महासचिव दिलीप पाल टीम सहित, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष इं. अरविंद पाल टीम सहित, लखनऊ से वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल, फतेहपुर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल टीम सहित, हरदोई से एड. शिवकुमार पाल , उन्नाव से समाजसेवी मुन्ना पाल, अशोक पाल, सर्वेश पाल किसान अध्यक्ष उ. प्र. लखनऊ जिलाध्यक्ष के साथ रमेश पाल टीम सहित और कई अन्य जिलों से कार्यकर्ताओं अपने अपने टीम सहित पहुंचे, इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार पंडा ने पूर्व विधायक प्रत्याशी सिराथू कौशाम्बी राष्ट्र उदय पार्टी और उपस्थित सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।