Finance Minister वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने किया सी.एम.एस. के मेधावियों का सम्मान

वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना ने किया
सी.एम.एस. के मेधावियों का सम्मान
Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.
Lucknow लखनऊ, संवाददाता 4 अगस्त।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश की वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना (U.P. Finance Minister Shri Suresh Khanna) ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के साथ ही उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले, मुख्य अतिथि श्री सुरेश खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री खन्ना ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. छात्रों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें मानवीय जीवन मूल्यों व संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आध्यात्म भी शिक्षा का ही एक अनिवार्य हिस्सा है, जिससे बच्चों में सेवा भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े और नकारात्मक भावों से दूर रहें। इस अवसर पर सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता घोष (Superior Principle and Head of Quality Insurance and Innovation Department of CMS Ms Susmita Ghose) ने मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों, छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया।
इस भव्य सम्मान समारोह में आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 97.07 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप करने वाली सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा याहवी मोहन (Yahavi Mohan) को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर याहवी की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर-गार्जियन को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम दस स्थानों पर रहे मेधावी छात्रों एवं सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘स्कूल प्रार्थना’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुआ। समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनभावन छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्रों के विशेष मार्गदर्शन हेतु इस अवसर पर ‘कैरियर काउन्सिलिंग सेशन’ का आयोजन किया गया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी (CMS Founder and Renowned Educationist Dr Jagdish Gandhi) ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. समाज को बेहतर बनाने में एक विद्यालय के दायित्व को बखूबी निभा रहा है। आज के ये मेधावी छात्र अवश्य ही एक बेहतर समाज के निर्माण का कार्य करेंगे। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता किंगडन (CMS President and MD Prof. Geeta Gandhi) ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों बधाई देते हुए कहा कि आज ऐसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है जो भावी पीढ़ी को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करे। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दें। समारोह के अन्त में सी.एम.एस. संस्थापिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी (CMS Founder and Renowned Educationist Dr Bharati Bharti Gandh) ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा (Chief Public Relation Officer of CMS Mr Hari Om Sharma) ने बताया कि आज प्रातः सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों छात्रों ने कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की। इस विशाल मार्च में कई गणमान्य हस्तियों एवं सी.ऐम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने शामिल होकर चरित्र निर्माण का अलख जगाया। मार्च का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने किया।