आरोग्य व शिक्षणदेश विदेशप्रेरक

हाँगकाँग की सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 74,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई का ऑफर

हाँगकाँग की सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा सी.एम.एस. छात्र को
74,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई का ऑफर

Akluj Vaibhav News Network.
Chief Editor Bhagywant Laxman Naykude.
Akluj , Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra State, India.
Mo. 9860959764.

लखनऊ, संवाददाता :10 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस(City Montessori school, Station Road Campus) के छात्र तनिष्क अग्रवाल(Tanishq Agarwal) को हाँगकाँग(Hong Kong) की सिटी यूनिवर्सिटी ने 74,000 अमेरिकी(USA) डालर की स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। तनिष्क(Tanishq) को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. (City Montessori school)छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा.जगदीश गाँधी(Dr. Jagdish Gandhi) ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा(Mr Hari Om Sharma) ने दी है। श्री शर्मा(Mr Sharma) ने बताया कि सी.एम.एस.(CMS)
एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
श्री शर्मा(Mr Sharma) ने बताया कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका(USA), इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University), कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक)(California institute of technology) (Cal Tech), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.)(Massachusetts institute of technology) (MIT), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University), कार्नेल यूनिवर्सिटी(Cornell University), मेलबर्न यूनिवर्सिटी(Melbourne University) एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर(National University of Singapore) आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ (Lucknow) का नाम रोशन किया है।

Share

Chief Editor

भाग्यवंत लक्ष्मणराव नायकुडे Chief Editor Bhagywant Laxmanrao Naykude. Akluj, Taluka Malshiras, District Solapur. Maharashtra state, India. Mo. 98 60 95 97 64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button